Site icon NBS LIVE TV

केरल में प्रोफेसर का हाथ काटने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

download - 2024-01-10T194603.223

केरल के एक प्रोफेसर का हाथ काटने के मुख्य आरोपी सवाद को NIA की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह 13 साल से भी ज्यादा समय से फरार चल रहा था। आरोपी पर NIA ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। उसे उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के मट्टनूर से पकड़ लिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी पर पीड़ित प्रोफेसर जोसेफ ने कहा- सवाद की गिरफ्तारी से मुझे कोई मतलब नहीं है। मेरा मानना है कि हमले के पीछे के मास्टरमाइंड अभी भी छिपे हुए हैं। जांच एजेंसी अभी भी उन तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि वे अभी भी अपने हमलावरों को पहचान सकते हैं।

दरअसल, 4 जुलाई 2010 को एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में प्रोफेसर जोसेफ अपने परिवार के साथ चर्च से घर लौट रहे थे। रास्ते में PFI के 7 मेंबर्स ने उनकी गाड़ी रोकी और प्रोफेसर को गाड़ी से बाहर खींच लिया। सातों ने उनके साथ मारपीट की और फिर मुख्य आरोपी सवाद ने उनके दाहिने हाथ का पंजा काट दिया। ​​​

Exit mobile version