इंदौर में स्कूल बस ने कारोबारी को कुचला, चक्काजाम
इंदौर में स्कूल बस ने कारोबारी को कुचला, चक्काजाम———इंदौर में स्कूल बस से रेस्टोरेंट संचालक को कुचलने के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को परिजन ने रहवासियों के साथ माणिकबाग रोड पर अर्थी रखकर साढ़े चार घंटे चक्काजाम किया। ढाई बजे राऊ एसडीएम ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म किया गया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं।
बता दें, मंगलवार को नशे में लॉरेल्स स्कूल इंटरनेशनल बस चला रहे ड्राइवर ने दो लोगों को टक्कर मार दी थी। इनमें से दीपक चावला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। बस अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराई, जो तिरछा हो गया। एक्सीडेंट के वक्त बस में तीन स्कूली बच्चे भी थे। हादसा माणिक बाग ब्रिज के नीचे हुआ। मृतक दीपक चावला की दो बेटियां आराध्या (10), कृष्णा (3), पत्नी मानवी (30), बुजुर्ग माता-पिता और एक छोटा भाई है।