Site icon NBS LIVE TV

नेपाल से अयोध्या आएंगे 21 हजार पंडित

download (98) (1)

YouTube player

नेपाल से अयोध्या आएंगे 21 हजार पंडित ———- अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले राम मंदिर से 2 किमी दूर सरयू नदी के बालू घाट पर 100 एकड़ में टेंट सिटी बसाई गई है। यहां 14 से 25 जनवरी तक राम नाम महायज्ञ चल चलेगा। इसके लिए 1008 नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। 1008 शिवलिंग के लिए 1008 कुटी भी बनाई गई है। इतना ही नहीं, 11 मंजिल का यज्ञ मंडप बनाया गया है। इसमें 100 कुंड हैं।

यज्ञ में नेपाल के 21000 पंडित शामिल होंगे। 14 जनवरी को यजमानों के मुंडन से समारोह शुरू होगा। 17 से रामायण के 24 हजार श्लोकों से हवन शुरू होगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा। हर दिन पंचामृत से 1008 शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा।100 कुंडों में 1100 दंपती राम मंत्र से हवन करेंगे।

कार्यक्रम संत आत्मानंद दास महात्यागी (नेपाली बाबा) की अगुआई में होगा। नेपाली बाबा ने बताया कि हर दिन 50 हजार श्रद्धालुओं के रुकने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही हर दिन करीब 1 लाख श्रद्धालु यहां भोजन करेंगे। महायज्ञ समाप्त होने के बाद 1008 शिवलिंग को सरयू नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा।”

Exit mobile version