Site icon NBS LIVE TV

इंदौर फिर नंबर वन..गार्बेज फ्री सिटी में भी 7 स्टार

download - 2024-01-11T182131.342

YouTube player

इंदौर फिर नंबर वन..गार्बेज फ्री सिटी में भी 7 स्टार:———-देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने लगातार सातवीं बार यह खिताब जीत लिया है। इस बार उसके साथ सूरत भी संयुक्त रूप से नंबर 1 रहा। इसकी घोषणा नईदिल्ली में आयेाजित समारोह में गुरुवार सुबह 11 बजे की गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर ललवानी और निगमायुक्त हर्षिकासिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी भी मौजूद थे।

इंदौर और महू दोनों बने नंबर 1

– इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी सेगमेंट में सेवन स्टार रेटिंग भी मिली है। कचरे को छह हिस्सों में डोर टू डोर सेग्रीगेशन करने के आइडिया को भी अवार्ड मिला। कुल तीन अवार्ड इंदौर के खाते में आए हैं।

– जिले के महू ने भी इतिहास रचते हुए स्वच्छता में नंबर 1 कंटोनमेंट बोर्ड का खिताब पहली बार जीता है। गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रेटिंग मिली है।

Exit mobile version