Site icon NBS LIVE TV

ज्वैलरी शॉप पर 12 चोरों का धावा

images (14) (1)

YouTube player

ज्वैलरी शॉप पर 12 चोरों का धावा——-गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी की रात ज्वैलरी शॉप में लाखों की चोरी हुई। गुरुवार को इसका CCTV फुटेज सामने आया है। मुंह पर कपड़ा बांधे और कंधे पर बैग टांगे करीब 11-12 बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप पर धावा बोला। लोहे की रॉड से महज 2 मिनट में पूरा शटर उठा दिया और अंदर घुसकर जेवरात चुरा लिए।

बदमाशों ने बराबर वाली शॉप में भी चोरी का प्रयास किया था। CCTV फुटेज से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि उस रात सड़क पर बदमाशों का तांडव रहा और पुलिस गश्त नदारद थी। फिलहाल, इस फुटेज के आने के बाद लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

CCTV फुटेज से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि उस रात सड़क पर बदमाशों का तांडव रहा और पुलिस गश्त नदारद थी। फिलहाल, इस फुटेज के आने के बाद लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Exit mobile version