Site icon NBS LIVE TV

टैक्सी ड्राइवर की सूझबूझ से अरेस्ट हुई महिला CEO

download (93) (1)

YouTube player

टैक्सी ड्राइवर की सूझबूझ से अरेस्ट हुई महिला CEO———-बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद लाल रंग का एक ट्रॉली बैग लेकर निकली थी। बैग काफी भारी था। गोवा-कर्नाटक बॉर्डर पर सूचना 4 घंटे ट्रैफिक में फंसी रही।

सूचना को कर्नाटक ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि उसे 7 जनवरी की रात 11 बजे होटल के रिसेप्शनिस्ट ने कॉल किया था। उसने कहा कि सूचना को बेंगलुरु जाना है। 30,000 रुपए किराये पर बात पक्की हुई थी।

टैक्सी ड्राइवर की पहचान नॉर्थ गोवा के रहने वाले रॉय जॉन डिसूजा के रूप में की गई है। उसके मुताबिक, वह रात 12.30 बजे अपने एक साथी के साथ होटल पहुंचा था। सूचना ने बताया कि उसे बेंगलुरु में अर्जेंट काम है। इसके बाद वे रात में ही बेंगलुरु के लिए निकल गए।

Exit mobile version