ब्यूरो चीफ
श्याेपुर 11.01.2024
सुबह छाया घना कोहरा, दोपहर में निकली तेज धूप
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जनवरी के की शुरूआत कोहरे और पाले से हुई है। मंगलवार की सुबह बारिश से होने से लोग ठंड से ठिठुर गए थे। लेकिन दो दिन से निकल रही तेज धूप से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। गुरुवार को सुबह 10 बजे तक भंयकर कोहरा छाया रहा। दोपहर को तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली है। रात के समय ओस गिरने से पेड़ों के पत्तों पर बर्फ जम गई वहीं पेड़ों की डालियों पर ओस की बूंद मोतियों की तरह चमक रही थी।
दोपहर के समय हल्की धूप निकलने से भी राहत नहीं मिली। सर्दी से लोग ठिठुरते नजर आए। दिनभर लोग तेज धूप का आनंद लेते रहे। लेकिन जैसे शाम हुई गलन शुरू हो गई। गुरुवार को सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान एक ही जगह स्थिर बना हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।