IMG-20240111-WA0117.jpg

श्याेपुर 11.01.2024
कालेज चलो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दी जानकारी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के लिए कॉलेज चलो अभियान के द्वितीय चरण (3 जनवरी से 3 फरवरी तक) में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर द्वारा कालेज चलो अभियान के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डा. एसडी राठौर के निर्देशन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय श्रीहजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में जाकर कक्षा 11 तथा 12 के विद्यार्थियों के साथ उच्च शिक्षा विभाग की महाविद्यालयीन योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी डा. श्यामलाल बामनिया, संयोजक निशा वर्मा, डा. महेश कुमार कुशवाहा, प्राध्यापक अजीत सिंह, डा. योगेश बाथम, डा. नरेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, विषय चयन, कैरियर मार्गदर्शन ( सांख्यिकी, भूगर्भशास्त्र विषयों में केरियर ये दोनों विषय श्योपुर जिले के एकमात्र कन्या महाविद्यालय में ही है) आदि के विषय में संवाद किया गया और बताया गया कि बारहवीं में उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *