IMG-20240111-WA0121.jpg

श्याेपुर 10.01.2024
150 ट्राली रेत के अवैध भण्डारण को नष्ट किया
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में तहसील बडौदा अंतर्गत ग्राम रूडी में पुलिस एवं माईनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 150 ट्राली रेत के अवैध भण्डारण को नष्ट करने की कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में एसडीओपी बडौदा प्रवीण आष्ठाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी बडौदा सत्यम गुर्जर, थाना प्रभारी आवदा उप निरीक्षक शशि तोमर एवं चौकी प्रभारी पाण्डोला उप निरीक्षक शिवराम सिंह कंषाना तथा इन थानो के पुलिस बल द्वारा गांव में दो स्थानों पर रेत के अवैध भण्डारण को नष्टीकरण करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान माईनिंग विभाग से हरज्ञान सिंह सोंलकी एवं अंजनी नन्दन गुप्ता भी उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *