Site icon NBS LIVE TV

EaseMyTrip ने मालदीव की बुकिंग अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल की

images (9) (1)

EaseMyTrip ने मालदीव की बुकिंग अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल की———– भारतीय ट्रैवल कंपनी ईज माई ट्रिप (EaseMyTrip) ने 8 जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए मालदीव की बुकिंग कैंसिल कर दी है। कंपनी का कहना है कि हमारे लिए प्रॉफिट से ज्यादा राष्ट्र की प्राथमिकता है। कंपनी की ओर से जारी बयान में ‘नेशन फर्स्ट, बिजनेस लेटर’ भी लिखा गया है।

कंपनी ने कहा कि हमारा यह एक्शन मालदीव सरकार के मंत्रियों के हमारे देश और पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई गलत टिप्पणी के विरोध में है। हमें अपने देश के बेहतरीन समुद्र बीच पर बेहद गर्व है। देश में 7500 किलोमीटर की कोस्टलाइन है। इसमें लक्षद्वीप, अंडमान, गोवा, केरल के बीच शामिल हैं।

Exit mobile version