महिला CEO ने सीन रीक्रिएशन से इनकार किया ———बेंगलुरु की महिला CEO सूचना सेठ ने गोवा के होटल में 4 साल के बेटे की हत्या का सीन रीक्रिएट करने से मना कर दिया। गोवा पुलिस शुक्रवार (12 जनवरी) को सूचना को उस होटल में ले गई थी, जहां वह अपने बेटे के साथ ठहरी थी।
इस दौरान सूचना लगातार सीन रीक्रिएट करने से मना करती रही। उसने पुलिस की जांच में मदद नहीं की। इसके बाद उसे मेडिकल चेकअप के लिए कैंडोलिम हेल्थ सेंटर ले जाया गया। गोवा पुलिस सूचना को सीन रीक्रिएशन के लिए मनाने की कोशिश कर रही है।
गोवा पुलिस ने गुरुवार (11 जनवरी) को बताया था कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या से पहले उसे लोरी सुनाई थी। ऐसा माना जा रहा है कि बेटे को सुलाने के बाद सूचना ने उसकी हत्या की होगी।
सूचना लगातार एक डॉक्टर के संपर्क में थी। पुलिस उसके कॉल डिटेल की जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि बेटे की मौत के बाद उसने किसे फोन किया था।