IMG-20240112-WA0138.jpg

श्याेपुर 12.01.2024
अवैध रूप से शराब ले जाते दो गिरफ्तार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय एवं परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में कलेक्टर संजय कुमार, आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सीमा सक्सेना के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी सीमा सक्सेना ने बताया कि जिले में आज आबकारी श्योपुर टीम द्वारा श्योपुर शहर में मोटर साइकिल से अवैध मदिरा परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की गई। उन्होने बताया कि शराब तस्कर श्योपुर शहर में शराब बेचने के लिए ला रहे थे जिसे आबकारी श्योपुर के टीम ने मंडी के सहराना के पास दबिश देकर पकड़ लिया। म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1)(2,) के तहत प्रकरण कायम करते हुए 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई व मौके से एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। कार्यवाही में 2 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 72000 रुपये पाई गई ।आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, आरक्षक राजेंद्र शर्मा, कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव, होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *