क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का निधन———-प्रभा, नाम की तरह हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को अपनी रचनात्मक किरणों से सजाने वाली डॉ प्रभा अत्रे अब हमारे बीच नहीं रहीं। किराना घराने की नायाब धरोहर को देश-दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाली 92 साल की दिग्गज गायिका का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। अस्पताल ले जाते समय ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
20वीं सदी की सबसे उम्दा कलाकारों में से एक डॉ प्रभा ने न केवल शास्त्रीय संगीत की परंपरा को बखूबी आगे बढ़ाया, बल्कि वो अकादमी, रिसर्च और लेखन क्षेत्र में भी बेहतरीन थीं। शास्त्रीय संगीत को लेकर उनका विजन मामूली नहीं था, इस जटिल विधा में भी उनके नित- नए प्रयोग ही उनकी पहचान बन गए।
देश- विदेश में जब भी शास्त्रीय संगीत की लोकप्रियता की बात होगी, डॉ प्रभा के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। यही वजह है कि डॉ प्रभा भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तीनों ही पद्म अवॉ्र्ड्स से सम्मानित की जा चुकी हैं।