*कोंच*(जालौन)नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने दिन शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक 14 जनवरी 2024 को दोपहर 2 से 5 बजे तक तहसील परिसर के समीपस्थ कैलिया बस स्टैण्ड एवं दिनांक 15 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एस आर पी इंटर कालेज के मैदान में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पी एम विश्वकर्मा योजना आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सभी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान किया जाएगा और जिन नागरिकों को उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नए फार्म भरवाए जायेंगें उक्त कार्यक्रम में जरूरत मंदों को पालिका परिषद द्वारा कम्बल भी वितरित किये जायेंगे अधिशाषी अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त आयोजित कार्यक्रमों में अपना पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ लें।