Site icon NBS LIVE TV

महिला CEO और पति का पुलिस स्टेशन में आमना-सामना

download (93) (1)

YouTube player

location-पणजी ………. महिला CEO और पति का पुलिस स्टेशन में आमना-सामना ——— बेंगलुरु की महिला CEO सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन का गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन में शनिवार (13 जनवरी) को आमना-सामना हुआ। सूचना और उसके पति ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जताई थी।

पुलिस ने उन्हें 15 मिनट मिलने की इजाजत दी। इस दौरान सूचना ने कहा- जब तक मैं पुलिस कस्टडी में हूं, तुम आजाद हो। तुम्हारी वजह से आज मेरी ये हालत हुई है। सूचना ने 4 साल के बेटे की हत्या के आरोपों से भी इनकार किया।

पति वेंकट ने भी अपनी भड़ास निकाली और पूछा कि जब तुमने बच्चे को नहीं मारा तो उसकी मौत कैसे हुई। वेंकट ​​​​​शनिवार को ​अपना बयान दर्ज कराने के लिए अपने वकील के साथ गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

बेटे के मर्डर के वक्त वे इंडोनेशिया में थे। पुलिस से बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वे 9 जनवरी को भारत आए और 10 जनवरी को बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार किया।

Exit mobile version