Site icon NBS LIVE TV

I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग, बंगाल-पंजाब-यूपी ने फंसाया

download - 2024-01-14T143351.487

YouTube player

location-नई दिल्ली………. I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग, बंगाल-पंजाब-यूपी ने फंसाया ———- विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग समेत गठबंधन के अध्यक्ष और संयोजक पद पर भी असमंजस की स्थिति है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार 13 जनवरी को हुई वर्चुअल मीटिंग में चेयरपर्सन के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सहमति बनी, लेकिन संयोजक के नाम पर फैसला नहीं हो सका। मीटिंग के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘हमारे बीच चर्चा हुई कि हम जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला लेंगे।’

JDU भी सीट शेयरिंग में हो रही देरी से नाराज है। पार्टी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘हमारी चिंताएं हैं कि सीट शेयरिंग जल्दी हो और जॉइंट कैंपेन होना चाहिए। चुनाव में मुश्किल से दो महीने बचे हैं और अभी सीट शेयरिंग भी नहीं हुई। यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। हालांकि, NDA में भी सीट शेयरिंग नहीं हुई है, लेकिन BJP का संगठन, जनशक्ति और धनशक्ति काफी मजबूत है।’

Exit mobile version