इंदौर में चाय सुट्टा बार के सामने चाकूबाजी
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में रविवार शाम बाइक सवारों का ठेले वालों से विवाद हो गया। रास्ते से ठेला हटाने की बात पर पहले बाइक सवार धक्का मुक्की कर चले गए। करीब दो घंटे बाद बाइक सवार अपने अन्य साथियों के साथ आकर ठेला चालक और उसके दोस्त को चाकू मारने लगे। इनके साथ लड़कियों ने भी युवक को लात-घूंसों से पिटाई कर दी।
सामने चाय पी रहे कुछ लोग मदद के लिये आए। उन्होंने पुलिस को सूचना की। जिसके बाद युवकों को अस्पताल भेजा गया। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम विष्णुपरी के चाय सुट्टा बार के सामने की है। यहां गुलशन पुत्र रामचंद सोनकर निवासी यादव नगर मूसाखेड़ी अपना सब्जी का ठेला लेकर खड़ा था।
बाइक नंबर MP09DB6574 पर सवार युवकों ने रास्ते देने की बात कही। गुलशन ने ठेला थोड़ा हटाया तो बाइक सवार उससे बहस करने लगे। उन्होंने गुलशन से मारपीट की और चले गए। इस दौरान राहगिरों ने बीच बचाव किया।