अयोध्या में 45 एकड़ में बना तीर्थ क्षेत्र पुरम———–अयोध्या में राम मंदिर से करीब डेढ़ किमी दूर टीन का एक शहर बनकर तैयार है। ये शहर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बनवाया है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से आ रहे संत इसमें ठहरेंगे। 45 एकड़ में फैले इस शहर का नाम है तीर्थ क्षेत्र पुरम। इसमें 12 हजार लोगों के रहने की जगह है।
तीर्थ क्षेत्र पुरम को अयोध्या के बीचोंबीच बसाया गया है, ताकि यहां की हर मशहूर जगह से ये कनेक्टेड रहे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ये करीब आधा किमी दूर है। इसलिए ट्रेन से आने वाले पैदल यात्री भी यहां पहुंच सकते हैं।