Site icon NBS LIVE TV

अमिताभ ने अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट

download - 2024-01-15T170824.741

YouTube player

अमिताभ ने अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट———अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ सेरेमनी से पहले 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे वेटरन एक्टर ने मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के 7 स्टार मिक्सड यूज इन्क्लेव ‘द सरयू’ में यह इन्वेस्टमेंट किया है।

51 एकड़ में फैला है ‘द सरयू’
मिंट की एक रिपोर्ट की मानें तो 51 एकड़ में फैले ‘द सरयू’ में अमिताभ ने 10 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है। इस पर वो अपना घर बनवाएंगे। द सरयू का इनॉग्रेशन भी 22 जनवरी को ही होगा जिस दिन राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ सेरेमनी होनी है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयाेध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version