location-पणजी………….महिला CEO की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ी ———- गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में जेल में बंद स्टार्टअप कंपनी की CEO रही सूचना सेठ की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी गई है। गोवा की कैलंगुट पुलिस की मांग पर पणजी की एक कोर्ट ने महिला की कस्टडी बढ़ाई है।
कैलंगुट पुलिस ने हत्या के मामले को सिलसिलेवार समझने और ज्यादा सबूत जुटाने के लिए यह कस्टडी मांगी है। इसके अलावा बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनके पति वेंकट रमन का DNA टेस्ट भी पुलिस ने तय कर रखा है।
इससे पहले 13 जनवरी को कैलंगुट पुलिस स्टेशन में सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन का आमना सामना हुआ। पुलिस ने दोनों को एक-साथ बैठाकर पूछताछ की। 15 मिनट की पूछताछ में पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई।
इस दौरान पति रमन ने पूछा- बेटे को क्यों मारा? इस पर सूचना ने कहा मैंने उसे नहीं मारा, सब तुम्हारी वजह से हुआ। रमन ने पूछा- तुमने नहीं मारा तो फिर किसने मारा? इस पर सूचना चुप हो गई और कुछ नहीं कहा।
रमन शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अपने वकील के साथ गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। बेटे के मर्डर के वक्त वे इंडोनेशिया में थे। पुलिस से बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वे 9 जनवरी को भारत आए और 10 जनवरी को बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार किया।