NBS LIVE TV

पिछडी जनजातियों के 01 लाख हितग्राहियों को आवास की किस्त का अंतरण

श्याेपुर 15.01.2024
पिछडी जनजातियों के 01 लाख हितग्राहियों को आवास की किस्त का अंतरण
– श्योपुर के 03 हजार 920 हितग्राहियों को मिली आवास की पहली किस्त
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महान्याय अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की यही कोशिश है कि एक-एक नागरिक को योजनाओं का लाभ पहुंचे, लाभ मिलना जिनका अधिकार है उन्हें कहीं भटकना न पड़े, यही मोदी की गारंटी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने पीएम-जनमन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। इसके साथ ही 893 करोड़ रूपये लागत के 541 टोलों में 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण, 298 करोड़ रूपये की लागत के 70 हजार 263 घरों में विद्युतीकरण परियोजना, 20 करोड़ रूपये की लागत के 405 वन धन विकास केन्द्रों, 126 करोड़ रूपये की लागत के 916 आंगनवाड़ी केन्द्रों, 270 करोड़ रूपये की लागत के 450 मल्टीपरप्स केन्द्रों, 275 करोड़ रूपये की लागत के 100 छात्रावासों, 34 करोड़ रूपये की लागत के 100 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स और 240 करोड़ रूपये की लागत के 206 मोबाईल टॉवर की स्वीकृति प्रदान की। प्रधानमंत्री ने पीएम-जनमन कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद की हितग्राही ललिता आदिवासी और विद्या आदिवासी से वर्चुअली चर्चा की। पीएम जनमन अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्ट्रेट उज्जैन से वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा पीएम जनमन योजना की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी द्वारा भी अपने संबोधन में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं प्रदाय किये जा रहे लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव गिर्राज पालीवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त एमपी पिपरैया ने व्यक्त किया।
पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अति पिछडी जनजातियों के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई। इसके माध्यम से श्योपुर जिले के 03 हजार 920 आदिवासी हितग्राहियों को भी आवास की पहली किस्त 1-1 लाख रूपये प्राप्त हुई। योजना के तहत 2.50 लाख रूपये की राशि आवास निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जायेगी। इस योजना के तहत जनपद विजयपुर के 1340, कराहल के 1790 तथा श्योपुर के 790 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत जिले में 19 हजार 612 परिवारों को सर्वे कर चिन्हित किया गया है, जिन्हेें लाभ प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से श्रीमती गोरा आदिवासी लहरौनी, रामकिशोर एवं श्रीनिवास आदिवासी सेंसईपुरा, रामनिवास आदिवासी सिलपुरी एवं श्रीमती शारदा आदिवासी कटिला को आवास योजना के स्वीकृति पत्र प्रदाय किये गए।

Exit mobile version