Site icon NBS LIVE TV

राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर रेड

download (9)

YouTube player

जयपुर………..राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर रेड————जल जीवन मिशन घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। जयपुर, दिल्ली और गुजरात की 10 टीमों ने आज सुबह 5 बजे जयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की। इनमें महेश जोशी के 2 घर, जलदाय विभाग के 2 ठेकेदारों और 2 अधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं।

ED की टीमें महेश जोशी के घर पर तलाशी कर रही हैं। महेश जोशी और उनकी पत्नी व बहू से कुछ फाइलों को लेकर पूछताछ की है। जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पिछले 6 महीने से ED जांच कर रही है। ED के सूत्रों मुताबिक, जांच एजेंसी महेश जोशी को ED मुख्यालय आने के लिए नोटिस भी दे सकती है। इसके बाद आगे की पूछताछ दिल्ली या जयपुर में होगी।

Exit mobile version