PM मोदी ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा की

0

तिरुअनंतपुरम………… PM मोदी ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा की————-अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आंध्र प्रदेश-केरल दौरे पर हैं। बुधवार (17 जनवरी) की सुबह उन्होंने केरल के गुरुवयूर मंदिर पूजा और दर्शन किए।

इसके बाद वे करीब 10:30 बजे त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर गए और दर्शन किए। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे वे कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी मंगलवार 16 जनवरी की शाम केरल पहुंचे थे। शाम को 1.3 किमी के रोड शो के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।

केरल जाने से पहले वे आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी गए थे। जहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की। मंदिर में राम भजन किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों की रामकथा भी देखी।………एन बी एस लाइव टीवी के लिए एंजल मिश्रा की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *