अयोध्या में रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रख दिया गया है। कारीगरों ने मूर्ति को आसन पर खड़ा किया। इस प्रोसेस में 4 घंटे लगे। बताया गया है कि अब मूर्ति को गंध वास के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा। फिर अनाज, फल और घी में भी रखा जाएगा।
16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का गुरुवार 18 जनवरी को तीसरा दिन है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इधर, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुख्य वेदी पर रामलला विराजमान की ही प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए। स्वयंभू प्रतिमा की जगह दूसरी मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती।
16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का गुरुवार को तीसरा दिन है।
राम मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा मुख्य यजमान के तौर पर पूजा में शामिल हो रहे हैं।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। CM योगी इन सभी तैयारियों को जायजा लेने शुक्रवार को आएंगे।
- मूर्ति खड़ी करने के पहले वाला पूजन हो चुका है।
- पत्थर की मूर्ति को बेस में फंसाना होता है, इसलिए कारीगरों ने मूर्ति को खड़ा किया।
- मूर्ति पूरी तरह से कवर्ड है। कवर को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त ही हटाया जाएगा।
- प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति को आइना दिखाया जाएगा।
- मान्यता है कि भगवान के विग्रह में इतना तेज होता है कि उसका तेज स्वयं भगवान ही सहन कर सकते हैं, इसीलिए उन्हें आईना दिखाया जाता है, वो आईना बाद में टूट जाता है।कपड़े से राम मंदिर का शिखर बनाया जा रहा
प्राण प्रतिष्ठा से पहले कपड़े से राम मंदिर का शिखर तैयार किया जा रहा है।देशभर के रेलवे स्टेशनों में प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग होगी
पूरे देश के रेलवे स्टेशनों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी। इसके लिए करीब 9000 स्क्रीन लगाई गई हैं।सरयू नदी में सोलर एनर्जी से चलने वाली नावें तैयारशाम को मंदिर की लाइटिंग से बढ़ी खूबसूरती
दिन ढलने के बाद राम मंदिर में लगी लाइट जलने लगी। रात के समय मंदिर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बरेली के इत्र व्यवसायियों ने विशेष इत्र और केसर धूप तैयार की।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कड़ी सुरक्षाअयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बख्तरबंद गाड़ियों में सुरक्षाकर्मी निगरानी कर रहे हैं।
यूपी के फिरोजाबाद से भगवान राम के चित्र वाली चूड़ियां अयोध्या भेजी गईं। इन्हें 22 जनवरी को भक्तों के बीच बांटा जाएगा।
अयोध्या राममयी हुई, भगवान का कट-आउट लगारामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले सड़क पर सौंदर्यीकरण जारी है। भगवान राम का एक कट-आउट लगाया गया
बुधवार को रामलला की चांदी की मूर्ति को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया था मंगलवार को सरयू पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हुई थी।