Site icon NBS LIVE TV

भारतीय किसान संघ ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन,

photo_6145273296728471655_y

श्याेपुर 17.01.2024 भारतीय किसान संघ ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर सीएम को सौंपा ज्ञापन ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश श्योपुर जिले के 35 गांव चंबल सूक्ष्म नहर परियोजना (सूक्ष्म सिंचाई योजना) की खामियां दूर कराई जाने की मांग लेकर बुधवार की शाम करीब 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने नारेबाजी करके जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर 35 गांव नहर की खामियां दूर किए जाने की मांग की है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिले की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में तुलसेफ, कानपुर सहित 35 गांव के क्रियान्वयन में कठिनाई आ रही है। वर्तमान में महज साढ़े 7 हजार हेक्टेयर भूमि ही इस परियोजना से सिंचित हो पा रही है। उसमें भी कई जगह पर पाइपलाइन टूट जाने से पानी लीकेज हो रहा है, इससे किसानों को दिक्कतें हो रही है। चंबल नहर में पानी का प्रभाव कम होने की वजह से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस परियोजना का काम करने वाले ठेकेदारों ने कार्य में बेहद लापरवाही बरती है। उन्होंने इस सिंचाई परियोजना में जो भी दिक्कतें हो रही है, उन्हें ठीक कराई जाने की मांग की। किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों का ध्यान उस ओर आकर्षित किया।

Exit mobile version