Site icon NBS LIVE TV

घर-घर पीले चावल देकर रामलला जाने दिया निमंत्रण

photo_6145273296728471657_y

 

श्याेपुर 17.01.2024
घर-घर पीले चावल देकर रामलला जाने दिया निमंत्रण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिनों दिन उत्साह बढ़ता जा रहा है। गांव-गांव में रामभक्तों की टोली लोगों को अयोध्या जाने का आमंत्रण दे रही है। इसी क्रम में बुधवार काे किलोरच गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं ने घर-घर जाकर लाेगों को अामंत्रण दिए। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को अक्षत चावल देकर उनसे 22 तारीख को अयोध्या पहुंचने का आमंत्रण दिया।
किलोरच गांव में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन नापाखेड़ली के नेतृत्व में युवाओं ने घर-घर जाकर आमंत्रण दिया। ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए नापाखेड़ली ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। घरों में दीपक लगाकर दीपावली मनाए। इस अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता भेरूलाल रावत, मोहनलाल रावत, शंकरलाल रावत, सत्यनारायण मीणा, बाबूलाल मीणा, जगदीश मीणा, हरिप्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version