श्याेपुर 17.01.2024
रेड इंडिगेटर्स वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने नीति आयोग तहत आंकाक्षी विकासखंड कार्यक्रम की बैठक के दौरान निर्देश दिए कि यह हमारे लिए सेवाओं में ओर अधिक सुधार का यह बेहतर अवसर है, सभी विभाग जुनून के साथ कार्य करें तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिगेटर्स के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। विभागीय इंडिगेटर्स की समीक्षा के दौरान रेड जोन में आने वाले विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, जिला योजना अधिकारी डा. सुनील चौहान, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, ईई पीएचई शुभम अग्रवाल, सहायक संचालक रिशु सुमन, उप संचालक कृषि पी गुजरे, एलडीएम आरपी शर्मा, डीपीसी डा. पीएस गोयल, सीईओ जनपद एसएस भटनागर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि नीति आयोग द्वारा कुल 39 इंडिगेटर्स निर्धारित किये गये है, जिनके आधार पर विकासखण्ड की प्रोग्रेस का आंकलन किया जा रहा है। इसके तहत हेल्थ से संबंधित 14, शिक्षा से संबंधित 11, कृषि तथा अन्य सहयोगी विभाग से संबंधित 5 बेसिक इन्फ्रस्टेक्चर से संबंधित 5 तथा सोशल डवलपमेंट से संबंधित 4 इंडिगेटर शामिल किए गए है। इसके अलावा इन इंडिगेटर्स में अन्य संबंधित विभाग भी शामिल रहेंगे, जैसे हेल्थ के इंडिगेटर्स में महिला बाल विकास विभाग, न्यूट्रीशियन से लेकर स्वच्छता आदि के पैरामीटर्स भी है। कृषि में पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य आदि विभागों की प्रोग्रेस को भी जोडा गया है। बेसिक इन्फ्रस्टेक्चर में ग्रामीण विकास विभाग, पीएमजीएसवाय आदि को शामिल किया गया है।