Site icon NBS LIVE TV

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान

श्याेपुर 18.01.2024
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मंदिरो एवं देव स्थानो पर नवांकुर संस्थाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा ग्रामों में कलश यात्राएं निकाली जा रही है।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक नेहा सिंह ने बताया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मठेपुरा एवं नवाअंकुर संस्था द्वारा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। इसी प्रकार विकास खण्ड विजयपुर की नवांकूर संस्था माता पार्वती ग्राम उत्थान समिति द्वारा ग्राम पार्वती बड़ौदा में कलश यात्रा एवं प्रभात का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ धामिनी तिराहे से हुआ। कलश यात्रा का विभिन्न स्थानो पर स्वागत किया गया यात्रा में महिलाएं पुरुष एवम् बालिकाओ द्वारा कलश सर पर रखकर यात्रा निकाली गई एवं भगवान श्रीराम तथा सीता माता की प्रतिमा को साथ लेकर डीजे के साथ बड़ी धूम धाम से धार्मिक वातावरण के बीच कलश यात्रा का आयोजन किया गया। गांव के हनुमान मन्दिर पर कलश यात्रा का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
बॉक्स:
भजन कीर्तन के साथ लुहाड़ में निकली कलश यात्रा
मेरी झोंपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आयेंगे, आएंगे राम आयेंगे’’ जैसे भजनो के साथ भक्तिभाव में सरोवर ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्राएं निकाली जा रही है। ग्राम लुहाड में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था श्योपुर युवक मंडल द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम के भजन एवं कीर्तन के साथ गरिमामयी वातावरण में निकली कलश यात्रा में बडी संख्या में ग्रामीण महिलाओं द्वारा भागीदारी की गई। इस अवसर पर सरपंच रामचरण, पंचायत सचिव रामगोपाल, जीआरएस नवल किशोर, शिक्षकगण रीतू राजावत,वन्दना गोतम उपास्थित रहे।

Exit mobile version