वडोदरा बोट हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन
name-संपादक मर्सी सरकार location-वडोदरा….. वडोदरा बोट हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन———-गुजरात के वडोदरा में बोट हादसे की घटना में लेक का मेंटनेंस करने वाले18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। हरणी लेक का मुख्य ठेकेदार परेश शाह फरार है। वहीं, वडोदरा शहर के पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है। इस टीम में 7 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अपराध की जांच एसीपी अपराध शाखा को सौंपी गई है।
अब इस मामले में वडोदरा कॉर्पोरेशन में कार्यकारी अभियंता राजेश चौहान ने मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के प्रबंधकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि हरणी लेक जोन में काम का वर्क ऑर्डर 2017 से मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के पास है। इस पूरे प्रोजेक्ट में लेक में बोटिंग से लेकर भोजन-पेय, बैंक्वेट हॉल जैसी सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी मेसर्स कोटिया के जिम्मे थी। इस तरह हादसे का जिम्मेदार मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के प्रबंधक भी हैं।एन बी एस लाइव लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार