Site icon NBS LIVE TV

कोलकाता ममता बोलीं- तवज्जो नहीं मिली तो अकेले चुनाव लड़ेंगे

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-कोलकाता ममता बोलीं- तवज्जो नहीं मिली तो अकेले चुनाव लड़ेंगे——लोकसभा चुनाव 2024 के लिए I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा बनता नजर आ रहा है। शुक्रवार (19 जनवरी) को TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। ममता ने स्पष्ट कहा कि TMC को प्राथमिकता नहीं दी गई तो प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों पर TMC स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

नाम नहीं छापने की शर्त पर TMC नेता ने कहा कि ममता ने दो टूक कहा है कि I.N.D.I.A के सबसे महत्वपूर्ण भागीदारों में TMC भी है। पश्चिम बंगाल में RSP, CPI, CPI (M) को हमसे (TMC) से ज्यादा तवज्जो दी गई तो हम अपना रास्ता खुद बनाएंगे और प्रदेश की सभी 42 सीटों पर लड़ेंगे।एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

WhatsAppFacebookTwitterXLinkedInCopy LinkShare
Exit mobile version