Site icon NBS LIVE TV

भोपाल में वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में आग:कचरे से उठी लपटों में 5 ड्रैगन बोट जलीं

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-भोपाल में वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में आग:कचरे से उठी लपटों में 5 ड्रैगन बोट जलीं, कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा——–भोपाल में जहांगीराबाद स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। कचरे में लगी आग इतनी भीषण हो गई कि पास रखी 5 ड्रैगन बोट जल गईं। एक बोट की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए तक है। हालांकि, शुरुआत में 6 बोट जलने की जानकारी सामने आई थी।

लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। एकेडमी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

किसी ने कचरे में लगाई आग

वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी राज्य सरकार के खेल विभाग की है। यहां शनिवार सुबह 10 बजे तक 40 से अधिक खिलाड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी करके गए थे। इसके बाद यह आग लगी। जहां बोट रखी थीं, वहीं पर कचरे का ढेर था। इसमें किसी ने आग लगाई। यही आग भड़क गई। खेल विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच कराने की बात कही है।एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version