ईशा ने मन्नारा को बार डांसर बुलाया
name-संपादक मर्सी सरकार……BB 17: ईशा ने मन्नारा को बार डांसर बुलाया——-टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा और मन्नारा के बीच बहस होती दिखी। मन्नारा ईशा और अंकिता को चिढ़ाने के लिए गार्डन एरिया में खुशी से झूमने लगती हैं। इस पर ईशा उनको कहती हैं- ऐ बार डांसर छी। ईशा के ऐसे कमेंट से मन्नारा हैरान रह जाती हैं। वे अभिषेक को जाकर बताती हैं कि ईशा ने उन्हें ‘बार डांसर’ कहा। ये गलत नहीं है क्या। अभिषेक को भी ये बात पसंद नहीं आती है। वो ईशा से पूछते हैं- ईशा क्या बोल रही हो। अभिषेक का इस तरह से मन्नारा के सपोर्ट में उतरना ईशा को अच्छा नहीं लगता। वे उनसे बहस करने लगती हैं। एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट