...

नवांकुर संस्था निमोदा मठ ने निकाली भव्य कलश यात्रा

0

 

श्याेपुर 20.01.2024 :
नवांकुर संस्था निमोदा मठ ने निकाली भव्य कलश यात्रा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश जन आभियान परिषद् श्योपुर के ब्लॉक समन्वयक नीतू सिंह जिला समन्वयक नेहा सिंह जी तत्वाधान मे विकाश खंड कराहल की नवांकूर संस्था ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति निमोदा मठ द्वारा आवदा सेक्टर के ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्राम कलितलाई मे कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया यात्रा का सुभारंभ मेंन रॉड चिकित्सालय से चलकर गांव की सभी गलियों एवम् महोल्लो से होते हुई लिकाली गई यात्रा में महिलाएं पुरुष एवं बालिकाओं द्वारा कलश सर पर रखकर यात्रा निकाली एवं डीजे एवं ढोल मजीरों की ताल लगाकर बड़ी धूम धाम से हरसो उल्लास के साथ यात्रा निकाली यात्रा ग्राम के माता मन्दिर पर आकर कलशो को रखवाकर प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा मे गांव के महिला पुरुष आगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्त्ता ,आवदा सेक्टर प्रभारी नवाकुर संस्था से कल्याण सिंह मारू ,पंचायत सरपंच सुरेश आदिवासी मेंटर लक्ष्मनशिन्दे ,फतेहपुर प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष राजवीर गुर्जर ,विनोद मारू ,बंटी मारू,आकाश मारू आदि एवं अधिक संख्या में समस्त ग्रामवासी लोग उपास्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.