श्याेपुर 20.01.2024
दो दूध डेयरियों से लिये सैम्पल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बड़ौदा स्थित दो दूध डेयरियों से दूध, पनीर एवं देशी घी के सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेन्द्र जैन ने बताया कि बडौदा सब्जी मंडी स्थित श्रीनाथ दूध डेयरी से दूध एवं गिर्राज दूध डेयरी से दूध, देशी घी एवं पनीर के सैम्पल लिये गये। उन्होंने बताया कि उक्त खाद्य पदार्थो की मौके पर मैजिक बॉक्स के माध्यम से जांच की गई, जिसमें यूरिया, डिटरजेट आदि कैमिकल नही पाया गया। उक्त सैम्पलो को जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजा गया है।