65 साल की बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट किया

0

दिल्ली में 65 साल की बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करने की घटना सामने आई है। आरोपियों ने उसे फर्जी CBI अधिकारी बनकर फोन किया। फिर डराकर 35 लाख रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।

पुलिस ने इस मामले में 4 फर्जी CBI अधिकारियों को पकड़ा और उनके बैंक एकाउंट फ्रीज करा दिए। महिला को अब तक 21.3 लाख रुपये वापस मिल चुके हैं। साइबर क्राइम के तरीकों में सबसे नया और अजीबोगरीब तरीका डिजिटल अरेस्ट का है।

डिजिटल अरेस्ट में ठग द्वारा पीड़ित को फोन कर बताया जाता है कि उनके नाम कोई शिकायत दर्ज हुई है। झूठे मामले को लेकर पीड़ित को काफी डराया जाता है। फिर उन्हें घर से बाहर निकलने से मना कर दिया जाता है।

इसके बाद एक दूसरा फोन कॉल कर के पीड़ितों को मदद देने का आश्वासन दिया जाता है। मदद मानकर पीड़ित ठगों की कही हुई हर बात को फॉलो करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *