Site icon NBS LIVE TV

रामलला के स्वागत के लिए सजा इंदौर

download - 2024-01-21T173233.906

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह है। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर के बाजार और कॉलोनियां दिवाली की तरह ही सज धज कर तैयार हो गई है। शहर के सभी शॉपिंग माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बड़े बाजार, सार्वजनिक स्थानों और रहवासी इलाकों में राम मंदिर की प्रतिकृति व अयोध्या मॉडल पर खास सजावट की गई है। संस्थानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष लाइटिंग और डेकोरेशन किया गया है।

22 जनवरी को इंदौर में भव्य दिवाली और जश्न की तरह मनाने के लिए पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शॉपिंग माल, बड़े बाजार, व्यवसायिक संस्थान संचालकों और रहवासी संगठनों को पत्र लिखकर अपील की थी, कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का लोकार्पण राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है।

इसलिए आप सभी अपने संस्थान में राम मंदिर की प्रतिकृति या मॉडल स्थापित करने के साथ ही विशेष साज सज्जा करें।

Exit mobile version