Site icon NBS LIVE TV

PM ने धनुषकोडि में कोदंडारामास्वामी मंदिर में दर्शन किए

download - 2024-01-21T175814.380

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-धुनषकोडि PM ने धनुषकोडि में कोदंडारामास्वामी मंदिर में दर्शन किए———राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। आज (रविवार 21 जनवरी) को पीएम ने धनुषकोडि में कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। यह मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है। कोदंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है।

इससे पहले सुबह 10:15 बजे PM धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे। माना जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। धनुषकोडि को लेकर कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। कुछ किवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह जगह है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version