name-संपादक मर्सी सरकार location-पणजी 5-स्टार होटल के मैनेजर ने पत्नी को समुद्र में डुबाया ——गोवा के एक 5-स्टार होटल के मैनेजर ने अपनी बीवी को समुद्र में डुबा दिया। पहले तो उसने पत्नी की मौत को हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन बाद में हत्या की बात कबूल ली। गोवा पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार (20 जनवरी) की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 19 जनवरी को एक टू व्हीलर बुक की थी। दोपहर करीब 3:35 बजे वह अपने पत्नी को लेकर काबो डे रामा बीच पर गया। वहां दोनों ने कुछ समय चट्टानों पर गुजारा। इसके बाद पानी में चले गए। इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को समुद्र में डुबा दिया। एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट