name-संपादक मर्सी सरकार सुशांत सिंह राजपूत की आज 38वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 34 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मगर, उनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली है। किसी ने कहा कि उनकी हत्या हुई है, तो किसी ने कहा कि वो लंबे समय से डिप्रेशन में थे और ऐसे में उन्होंने सुसाइड कर लिया।
मौत से 8 महीने पहले सुशांत ने अपने 50 सपनों का जिक्र सोशल मीडिया पर किया था। इनमें से उनके सिर्फ 11 सपने पूरे हो पाए और 39 अधूरे रह गए थे। इस लिस्ट में लेम्बोर्गिनी खरीदने से लेकर एक हजार पेड़ लगाने जैसे सपने शामिल थे।एन बी एस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट