Site icon NBS LIVE TV

विवाह के लिए कलेक्टर ने दी सहयोग राशि

photo_6154594007120986132_x

श्याेपुर 21.01.2024
विवाह के लिए कलेक्टर ने दी सहयोग राशि
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने सामाजिक कार्यो के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान वाली थर्ड जेंडर कोमल किन्नर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की पहल की गई है। श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा एवं संगीतमयी रामकथा के आयोजन के लिए कलेक्टर संजय कुमार को आमंत्रित करने पहुंची कोमल के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस प्रशस्ती पत्र प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। चर्चा के दौरान कोमल ने बताया कि उसके द्वारा गरीब-बेटियों के विवाह के लिए भी ईश्वर की प्रेरणा से कार्य किया जा रहा है तथा अब तक कई बेटियों के विवाह संपन्न करा चुकी है तथा वर्तमान में भी आगामी तिथि में एक बेटी का विवाह संपन्न कराने का अवसर मिला है। इस पर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा 2521 रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर कोमल के सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर उनके कार्यो में भाग लेने वाली श्योपुर कालेज की सहायक प्राध्यापक डा. नेहा चौहान भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि कोमल न केवल गरीब बच्चों को पढाई में मदद करती है बल्कि जरूरत मंद महिलाओं को रोजगार दिलवाने में भी सहायता कर रही है। फक्कड़ चौराहे पर स्थित अपने आश्रम में जरूरतमंदों को भोजन आदि की सुविधाएं भी उनके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

Exit mobile version