...

दोनो विधानसभा क्षेत्रो में नाम जोडने अभी तक भरे गये 5 हजार फार्म

0

श्याेपुर 21.01.2024
दोनो विधानसभा क्षेत्रो में नाम जोडने अभी तक भरे गये 5 हजार फार्म
– राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर जिले के लिये नियुक्त रोल प्रेक्षक सीवी चक्रवर्ती एम (सचिव उद्योग एवं परिवहन मप्र शासन) ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में नवीन मतदाताओं के नाम जोडने की प्रक्रिया सतत् रूप से जारी रखे। 6 जनवरी से शुरू हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक दोनो विधानसभा क्षेत्रों में नाम जोडने के लिए कुल 5 हजार 28 फार्म-6 आवेदन लिये गये है। 22 जनवरी तक दावे-आपत्ति प्राप्त किए जाने के क्रम में बीएलओ एक बार फिर से घर-घर जाकर सत्यापन कर ले कि कोई नाम सूची में जुड़ने से शेष तो नही है। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, विजयपुर बीएस श्रीवास्तव, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि सिराज दाउदी एवं रजाक अहमद कांग्रेस, सत्यनारायण यादव भाजपा, काशीराम सेंगर बसपा सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ एवं निर्वाचन कार्य से जुडे विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
रोल आर्ब्जवर सीवी चक्रवर्ती एम ने कहा कि आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। राजनैतिक दल भी अपने बीएलए के माध्यम से नाम जुडवाने, संशोधन कराने तथा निरसन के लिए आवेदन कर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि फार्म-6 एवं 7, 8 को ऑनलाइन किया जा रहा है, जो प्रक्रिया है, उन्हें जल्द ही आनलाइन कर ले, कोई भी पेंडेन्सी नही रहना चाहिए। अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दोनो विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 05 हजार 28 फार्म-6 नाम जोडने के लिए प्राप्त किये गये है, इसी प्रकार 3 हजार 558 फार्म-7 एवं 01 हजार 804 फार्म-8 प्राप्त किये गये है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गत 13 एवं 14 जनवरी को विशेष कैम्प भी सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित किए गए। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि अभी तक दोनो विधानसभा क्षेत्रो में कुल 05 लाख 12 हजार 116 वोटर्स हो गये है। श्योपुर में 02 लाख 58 हजार 943 एवं विजयपुर में 02 लाख 53 हजार 173 मतदाता है तथा अभी नाम जोडने की प्रक्रिया जारी है, उक्त डाटा के अनुसार सर्वाधिक वोटर संख्या 01 लाख 65 हजार 638 ऐसे मतदाताओ की है, जिनकी आयु 30 से 39 वर्ष के बीच है। इसके पश्चात् 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता है, जिनकी संख्या 01 लाख 36 हजार 452 है। श्योपुर जिले में 100 से अधिक आयु वर्ग के मतदाता 18 है, जिनमें 06 श्योपुर में तथा 12 विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में है। जिले में 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 2718 है।
बॉक्स:
मतदान केन्द्रों का भ्रमण
श्योपुर जिले के लिये नियुक्त रोल प्रेक्षक सीवी चक्रवर्ती एम (सचिव उद्योग एवं परिवहन मप्र शासन) द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान गोरस एवं कराहल स्थित मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया गया तथा बीएलओं से चर्चा कर पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने गोरस में मतदान केंद्र क्र. 266 एवं 267 तथा कराहल में मतदान केन्द्र क्र. 292, 294, 295 का अवलोकन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.