Site icon NBS LIVE TV

जागरूकता रैली निकालकर दी यातायात नियमों की जानकारी

photo_6154594007120986131_y

श्याेपुर 21.01.2024
जागरूकता रैली निकालकर दी यातायात नियमों की जानकारी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर आटो-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा द्वारा आटो रिक्शा जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आटो रिक्शा रैली शहर के मुख्य मार्गाे एवं चोराहो से होकर निकाली गयी, जिसमे युवाओं एवं आम जनमानसो को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

Exit mobile version