...

भोपाल में जगह-जगह हुए भंडारे और भजन-कीर्तन

0
download (92)

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर भोपाल में अवध जैसा माहौल है। शुभ मुहूर्त में जैसे ही प्रभु श्री राम की पहली झलक लोगों ने टीवी पर देखी, उनके आंसू छलकने लगे। जय श्री राम का जयघोष होने लगा। श्रद्धालु नृत्य करने लगे। लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने लगे। महाआरती के साथ ही प्रसाद का वितरण हुआ। भंडारे भी शुरू हो गए।

सोमवार सुबह से शहर में उत्सव जैसा नजारा है। शहर भर में राम धुन, भजन और अखंड रामायण की गूंज सुनाई दे रही है। मंदिरों और घरों में विशेष पूजा, सुंदर कांड सहित हनुमान चालीसा के पाठ हो रहे हैं। इससे पहले प्रभात फेरियां निकली गईं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिन की शुरुआत तुलसी मानस प्रतिष्ठान स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में सफाई से की। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भारत वंशी उत्साह में हैं। देश के साथ-साथ संपूर्ण विश्व का वातावरण राममय हो गया है। भारत के लिए आज का दिन बहुत सौभाग्य का है। देश एक नए सांस्कृतिक अनुष्ठान और एक नए पर्व की अंगड़ाई ले रहा है, भारत के लिए आज का दिन बहुत शुभ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.