श्योपुर,,,ब्यूरो चीफ नबी अहमद कुरेशी भगवा रंग में रंगा शहर श्री राम के जयकारों से गूंजा शहर
आज 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा टोडी गणेश मंदिर से प्रातः 10 बजे निकली प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के फक्कड चैराहे पर वैष्णव धर्मशाला के पास कोमल किन्नर गुरू के के आश्रम पर पहंुचेगी जहां संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारम्भ होगा एवं कोमल किन्नर द्वारानवीन मंदिर में श्रीराम, माता जानकी एवं भैया लक्ष्मण के साथ पवनसुत हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। यह आयोजन 30 जनवरी तक जारी रहेगा जिसमें प्रतिदिन रामलीला का आयोजन होगा एवं विशाल भजन संध्या 27 जनवरी को नोनार सरकार के मुखारबिंद से सम्पन्न होगी। श्रीराम कथा में कथा प्रवक्ता परमपूज्य साध्वी नंदिनी दीदी मां दुर्गेश्वरी नंदिनी छोटी काशी अनूप शहर वृंदावन के द्वारा भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया जायेगा।