Site icon NBS LIVE TV

प्राण प्रतिष्ठा में मुकेश-नीता अंबानी, अमिताभ, रजनीकांत शामिल हुए

download - 2024-01-23T144158.226

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में सेलिब्रिटी:मुकेश-नीता अंबानी, अमिताभ, रजनीकांत शामिल हुए——–अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार 22 जनवरी को तय मुहूर्त पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इसमें दिग्गज बिजनेसमैन, बॉलीवुड और साउथ के कई सेलिब्रिटीज और संत पहुंचे। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मुकेश अंबानी और पत्नी नीता, अनिल अंबानी और साउथ के स्टार चिरंजीवी-रामचरण शामिल हुए। बाबा रामदेव बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखे।

वहीं, कटरीना कैफ और पति विक्की कौशल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी समारोह में पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version