Site icon NBS LIVE TV

मता बनर्जी ने कहा है कि लेफ्ट पार्टियां I.N.D.I.A के एजेंडे को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं

download (92)

YouTube player

name-संपादक मर्सी सरकार location-कांकोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल ग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि लेफ्ट पार्टियां I.N.D.I.A के एजेंडे को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं। मैं यह स्वीकार नहीं करूंगी। ममता सोमवार को कोलकाता में आयोजित सर्वधर्म सद्भाव रैली में बोल रही थीं।

ममता ने कहा, ‘मैं उन लोगों से सहमत नहीं हो सकती, जिनके साथ मैंने 34 साल तक संघर्ष किया है। इतने अपमान के बावजूद मैंने I.N.D.I.A की मीटिंग में हिस्सा लिया।’

I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों पर चल रही खींचतान के बीच ममता ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ खास इलाकों को क्षेत्रीय पार्टियों के लिए छोड़ देना चाहिए। कांग्रेस चाहे तो 300 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ ले। मैं उनकी मदद करूंगी। हम उन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन, वो जो खुद चाहते हैं उस पर अड़े हुए हैं। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version