name-संपादक मर्सी सरकार location-पटना नीतीश कुमार अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे:राजभवन में 50 मिनट चली मुलाकात———-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे। सीएम और राज्यपाल की मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद सीएम राजभवन से निकल गए । उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की। इधर, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा- खेला होबे। हालांकि RJD ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। RJD प्रवक्ता ने कहा- ऑल इज वेल। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट