श्याेपुर 23.01.2024
चलित वैन में 26 दूधियों से सेंपल लेकर की गई जांच
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से चैकिंग प्वाइंट लगाकर शहर में आपूर्ति होने वाले दूध की जांच की गई। रेलवे स्टेशन शिवपुरी रोड पर सुबह 08 बजे से 11 बजे तक चैकिंग प्वांइट लगाकर 26 दूध विक्रेताओं से दूध के सेम्पल लेकर उनकी जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेंद्र जैन ने बताया कि जांच के दौरान दूध में यूरिया, डिटरजेंट व अन्य कैमिकल की मिलावट नही पाई गई। उन्होंने बताया कि चलित प्रयोगशाला के माध्यम से शहर में दूध की सप्लाई करने वाले दूधियों से सेम्पल लिये गये तथा दूध में कैमिकल की मिलावट के संबंध में मौके पर ही जांच की गई, किसी भी सेम्पल में कैमिकल की मिलावट नही पाई गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जांच शहर में अन्य स्थानों पर भी प्वाइंट बनाकर की जायेगी तथा चलित लैब में मिल्को स्क्रीन मशीन के माध्यम से मौके पर ही दूध की जांच की जाएगी।