श्याेपुर 21.01.2024
चक बमुलिया व लाडपुरा में ग्रामीणजन को किया कानूनी रूप से जागरूक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा ग्राम चक बमुलिया एवं ग्राम लाडपुरा में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा ग्राम चक बमुलिया में उपस्थित ग्रामीणजनों को नालसा व सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, नालसा स्कीम- आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना, नालसा की स्कीम- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवायें, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, लोकोपयोगी लोक अदालत विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल हेल्प लाईन नम्बर 15100, शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। इसी क्रम में आज दिनांक को ही ग्राम लाडपुरा में आयोजित के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को नालसा व सालसा की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराते हुये नालसा स्कीम- आदिवासी के अधिकार के सरंक्षण एवं प्रवर्तन हेतु विधिक सहायता योजना, मध्यस्थता, प्रीलिटिगेशन मीडिएशन व स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत एवं मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में भी बताया।