name-संपादक मर्सी सरकार location-अयोध्या…. ‘VVIP अयोध्या आने से 7 दिन पहले बताएं—-=—–अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को दूसरा दिन है। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार खुद मंदिर में हैं। वह भक्तों के दर्शन की व्यवस्थाएं देख रहे हैं। RAF के जवान मंदिर के बाहर लगे हुए हैं। अनाउंसमेंट करके भक्तों की भीड़ को मैनेज किया जा रहा है। मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ बेकाबू होने से अव्यवस्था हुई थी।
सीएम योगी ने भी अयोध्या में दर्शन के इंतजाम की समीक्षा की। उन्होंने VVIP से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या आने से एक सप्ताह पहले राज्य सरकार, मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन को बताएं, तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा, मंदिर के आसपास पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी बेहतर करने के निर्देश दिए। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट